PM Modi’s First Podcast: "मैं भी इंसान हूं, भगवान नहीं", निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी, राजनीति में अच्छे लोगों के आने की जताई उम्मीद (Watch Video))
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया है, जो 'पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ' शो में प्रसारित होगा.
PM Modi’s First Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया है, जो 'पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ' शो में प्रसारित होगा. इस पॉडकास्ट का टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निखिल कामथ ने शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी को कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देते हुए देखा जा सकता है. इस खास पॉडकास्ट के दौरान निखिल कामथ ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या राजनीति एक गंदी जगह है?
इस पर पीएम मोदी ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, "अगर ऐसा होता तो मैं आपके साथ यहां नहीं बैठा होता." पीएम मोदी ने राजनीति में अच्छे लोगों के आने की बात की और कहा कि राजनीति में महत्वाकांक्षाओं के बजाय एक मिशन लेकर आना चाहिए.
ये भी पढें: देश को ‘चलता है’ से ‘होगा कैसे नहीं’ की तरफ ले गए पीएम मोदी: एस जयशंकर
पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट
हम शांति के पक्ष में हैं: PM मोदी
पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि "मैं भी इंसान हूं, भगवान नहीं," उन्होंने यह भी बताया कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों को स्वीकार किया था. एक और सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, "हमने हमेशा कहा है कि हम तटस्थ नहीं हैं, हम शांति के पक्ष में हैं."