हैदराबाद: कॉन्स्टेबल को चप्पल से मारा, दंबगई दिखाने वाली महिला नेता गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की एक स्थानीय महिला नेता को एक यातायात कॉन्स्टेबल को चप्पल से मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के परिवार के सदस्यों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया था जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कॉन्स्टेबल ने कर ली थी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक टीआरएस के ‘मौला अली महिला संयुक्त कार्य समिति’ की अध्यक्ष और वार्ड सदस्य सैय्यद मोहमूदा बेगम (Syed Mohmooda Begum) को यातायात कॉन्स्टेबल मोहम्मद मुजफ्फर को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके साथ ही उनके पति और परिवार के तीन सदस्यों को भी बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि कॉन्स्टेबल ने एक बाइक पर तीन लोगों को सवार देखकर यातायात नियमों के उल्लंघन का वीडियो बना लिया था. इस पर नाराज होकर बाइक सवार एक व्यक्ति ने उन्हें गाली दी और वहां से चला गया. यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद रेखा वर्मा पर पुलिस कॉन्स्टेबल ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, शिकायत दर्ज

इसके 15 मिनट बाद आरोपी अपने परिवार के सदस्यों बेगम और उनके पति के साथ आया और मुजफ्फर की पिटाई की. वहीं महिला नेता ने भी कॉन्स्टेबल को चप्पल से मारा.