राबड़ी देवी ने हैदराबाद एनकाउंटर का किया समर्थन, कहा- महिलाओं के खिलाफ बिहार में भी बढ़ रहा अपराध, चुप बैठी है नीतीश सरकार
राबड़ी देवी (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद एनकाउंटर (Hyderabad Encounter) पर बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने कहा, 'प्रशासन और सरकार ने जो काम किया उसी तरह से पूरा देशभर में कार्रवाई करना चाहिए और जो मुजफ्फरपुर बाल गृह (Muzaffarpur Shelter Home) में हुआ उसका आज तक किसी को सजा नहीं मिला है. जांच-पड़ताल बढ़िया से नहीं हो रहा है. बक्सर (Buxar) में भी जिंदा जला देने वाला कांड हुआ है, उस पर भी कार्रवाई होना चाहिए लेकिन सरकार चुपचाप बैठी हुई है. इतना क्राइम बढ़ गया है.'

राबड़ी देवी ने कहा, 'इस तरह का क्राइम पहले नहीं होता था लेकिन नीतीश कुमार के शासन में यह आए दिन हो रहा है. रोज पेपर और टीवी में देखने को मिलता है. सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है. उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा. क्या हो रहा है बिहार में चाहे देशभर में क्या हो रहा है.' यह भी पढ़ें- बिहार में रेप और हत्या की घटनाओं को लेकर CM नीतीश पर जमकर बरसे राबड़ी-तेजस्वी, कहा- हैवानों की ढाल बन रही है मरी हुई सरकार.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा, 'बिहार में भी बेटियों के साथ गलत हो रहा है उस पर कार्रवाई होना चाहिए. मुजफ्फरपुर और बक्सर वाले मामले में आज तक पुलिस किसी को नहीं पकड़ी है और न सजा दिलवाई है. ये सरकार के ढिलई से हो रहा है. सरकार कड़ाई करती तो जरूर कार्रवाई होता और जरूर लोग डरता.'

वहीं, राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में प्रतिदिन सैंकड़ों बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन व्यथित हो जाती हूं. नेता से पहले मां हूं. बिहार में सरकार पस्त, विधि व्यवस्था ध्वस्त और गुंडे-बलात्कारी मस्त है. अबतक मुजफ्फरपुर बालिका गृह के आरोपियों को सजा नहीं मिली है. नीतीश कुमार से कोई काहे नहीं सवाल पूछता?'

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'बलात्कार जैसा जघन्य अपराध करने वालों को निश्चित रूप से तय समय सीमा के अंदर क़ानूनन सजा मिलनी चाहिए. बिहार में ऐसा घिनौना कार्य करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. मुजफ्फरपुर में 34 मासूम लड़कियों के जनबलात्कार आरोपियों को सजा नहीं हुई है. सीएम ने आरोपियों को बचाया है.'

गौरतलब है कि हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया है. इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने (आरोपियों) पुलिस से हथियार छीने और पुलिस पर गोलियां चलाईं. आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने जवाब में गोलियां चलाईं. इस दौरान चारों आरोपी मारे गए.