गोपालगंज: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हैदराबाद (Hyderabad) में एक पशु चिकित्सक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या कर दिए जाने की घटना, और बिहार के बक्सर (Buxar) और समस्तीपुर में युवतियों को जलाकर मार डालने की घटना के लिए सोशल साइटों को जिम्मेदार बताते हुए शुक्रवार को कहा कि पॉर्न साइट (Porn Sites) को बंद करवा देना चाहिए. इस साइट पर गंदी चीजें दिखाई जाती हैं, जिससे युवाओं की मानसिकता बिगड़ती है. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे नीतीश ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल साइट में कई अच्छाइयां हैं, परंतु इसका दुरुपयोग भी हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) अच्छा है तो खराब भी है.
मुख्यमंत्री ने कहा, "सोशल मीडिया का दुरुपयोग सही नहीं है. पॉर्न साइट गलत काम करता है, इससे मानसिकता बिगड़ती है. इस पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए." यह भी पढ़ें- राबड़ी देवी ने हैदराबाद एनकाउंटर का किया समर्थन, कहा- महिलाओं के खिलाफ बिहार में भी बढ़ रहा अपराध, चुप बैठी है नीतीश सरकार.
देखें वीडियो-
#WATCH Bihar CM Nitish Kumar: There are porn sites where crime committed against women are uploaded. We will write to Central Government that porn sites are affecting youth negatively, so, these sites should be banned throughout the country. pic.twitter.com/mGEaJSMIVe
— ANI (@ANI) December 6, 2019
उन्होंने कहा कि पॉर्न साइट गंदी चीजें दिखाता है. उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार से कहेंगे कि बिहार सहित पूरे देश में इस साइट को बंद कर देना चाहिए. सोशल साइट पर भी गंदी चीजें दिखाने पर रोक लगा देनी चाहिए.