![हैदराबाद में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- राहुल को नहीं देंगे साढ़े चार सालों का हिसाब, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री हैदराबाद में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- राहुल को नहीं देंगे साढ़े चार सालों का हिसाब, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/10/amit-shah-pti-2306-1529750819-380x214.jpg)
हैदराबाद: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है. रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हैदराबाद में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका. हैदराबाद में युवा महाअधिवेशन विजय लक्ष्य 2019 को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो देश के विकास की दिशा में काम कर रही है. मोदी सरकार देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है. शाह के कहा कि 2019 चुनाव के नतीजे निश्चित हैं. हम बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएंगे.
पार्टी अध्यक्ष शाह ने कहा कि देश में परिवर्तन का काल चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार तेलंगाना में भी सरकार बदलने वाली है. उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार ने ओवैसी के डर से राज्य में हैदराबाद लिबरेशन डे मनाना बंद कर दिया है. जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो इसका आयोजन किया जाएगा.
KCR government stopped celebrating Hyderabad Liberation Day due to Owaisi's fear in the state. When we come to power we will celebrate this day: BJP President Amit Shah in Hyderabad pic.twitter.com/Altz4N5j88
— ANI (@ANI) October 28, 2018
महागठबंधन कर रहा है ब्रेक इन इंडिया
शाह ने कहा जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनवा दें तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकाल दिया जाएगा. इस दौरान शाह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी खूब बरसे. शाह ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी मेक इन इंडिया कर रहे हैं, दूसरी तरफ महागठबंधन ब्रेक इन इंडिया कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर BJP में हुए शामिल, शाह की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता
हम साढ़े चार सालों का हिसाब नहीं देना चाहते
हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी हमसे पिछले साढ़े चार सालों का हिसाब मांग रहे हैं. मैं उनको बता देना चाहता हूं कि हम उनको हिसाब नहीं देंगे, क्योंकि उन्हें हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है. आपकी चार पीढ़ी ने शासन किया, लेकिन गरीबों का भला नहीं किया गया.
Rahul baba hum sadhe chaar saloon ka hisaab aapko nahi dena chahte hain kyuni aapko hisaab maangne ka adhikaar nahi kiya. Aapne (Congress) chaar-peedhi tak sashan karke bhi gareebon ke liye kuch nahi kiya: BJP President Amit Shah in Hyderabad pic.twitter.com/0SDjCQEHOm
— ANI (@ANI) October 28, 2018
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का सौभाग्य है कि राष्ट्र और विचारधारा को समर्पित ऐसी युवा शक्ति हमारे पास है. उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वे मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाए. शाह ने कहा कि आप लोग पीएम मोदी का पूर्ण साथ दें ताकि विपक्षी पार्टियों को 2019 के बाद दूरबीन लेकर ढूंढना पड़े. यह भी पढ़ें- थरूर के बिच्छू और शिवलिंग वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, रविशंकर प्रसाद ने कहा- शिव भक्त राहुल गांधी दें जवाब
बता दें कि तेलंगाना में समयपूर्व चुनाव हो रहे हैं. सीएम के चंद्रशेखर राव ने 9 महीने पहले ही विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति से दोबारा चुनाव की सिफारिश की थी. राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा.