गृहमंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा आज, ममता के गढ़ में NRC पर करेंगें बात
गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit-IANS)

कोलकाता: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. अमित शाह यहां राजधानी कोलकाता में NRC और नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) 2019 पर जनता को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल के लोगों में एनआरसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में खुद गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह साफ करेंगे कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लेकर सरकार की क्या योजना है. अमित शाह के इस दौरे के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गर्माने के आसार है. बीजेपी जहां बार- बार राज्य में में एनआरसी को लागू करने की बात दोहरा रही है वहीं राज्य की ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार ने पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं करने का संकल्प लिया है.

बीजेपी के तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह मंगलवार को 3 बजे दोपहर कोलकाता स्थित नेता जी इनडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वे दुर्गा पूजा के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. बंगाल बीजेपी के नेताओं के मुताबिक, शाह के भाषण की काफी अहमियत होगी, वे टीएमसी के सभी आरोपों और जनता के बीच फैलाई गई गलतफहमियों का जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें- NRC को लेकर ममता बनर्जी बोलीं -पश्चिम बंगाल में कभी लागू नहीं होने दूंगी, मुझ पर रखें भरोसा. 

ममता के गढ़ में NRC पर अमित शाह करेंगें बात- 

एनआरसी को मुद्दे को लेकर सूबे की ममता सरकार बीजेपी पर हमलावर है. ममता बनर्जी ने यह तक कहा था कि एनआरसी के भय से बंगाल में लोग आत्महत्या कर रहे हैं. हाल ही ममता बनर्जी ने अमित शाह से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होगी. ममता बनर्जी ने कहा था, हम बंगाल में एनआरसी को कभी इजाजत नहीं देंगे. हम उन्हें धार्मिक एवं जातिगत आधार पर लोगों को बांटने की इजाजत नहीं देंगे.