नई दिल्ली. एनआरसी (National Register of Citizen) को लेकर देश में बहस छिड़ी हुई है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार (Central Government) पर हमला बोल रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है. ममता ने एनआरसी (NRC) को लेकर एक बड़ा दावा किया है. ममता (Mamata Banerjee) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो अपने राज्य में एनआरसी लागू नहीं होने देंगी.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) यही नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि मैं दुःखी हूं कि बंगाल में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) को लेकर पैदा हुई घबराहट की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही हम राज्य में एनआरसी की अनुमति कभी नहीं देंगे. आप सभी मुझ पर भरोसा रखिए. यह भी पढ़े-सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- बंगाल में NRC को लेकर भय पैदा करने वाली पार्टी पर धिक्कार है
NRC को लेकर ममता बनर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल में कभी लागू नहीं होने दूंगी-
West Bengal CM Mamata Banerjee: I am sad that 6 people have died in Bengal due to panic created over National Register of Citizens (NRC). We will never allow NRC here. Please have faith in me. pic.twitter.com/5pIaXYP0U3
— ANI (@ANI) September 23, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा था कि सूबे में एनआरसी (NRC) की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि भगवा पार्टी लोगों को छूने का प्रयास करती है तो पहले पार्टी को उनसे पार पाना होगा.