लोकसभा चुनाव 2019: हिन्दू युवा वाहिनी भारत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- इन लोगों ने हिन्दुओं के साथ किया धोखा

हिन्दू युवा वाहिनी भारत (Hindu Youth Vahini India) के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव शुक्ला (Anubhav Shukla) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मंगलवार को निशाना साधा...

नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

लखनऊ:  हिन्दू युवा वाहिनी भारत (Hindu Yuva Vahini Bharat) के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव शुक्ला (Anubhav Shukla) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मंगलवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिन्दुओं के साथ धोखा किया है, लिहाजा इनसे बदला लेने के लिए इनके खिलाफ चुनाव लड़ना पड़ेगा. शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "जिन मुद्दों के दम पर भाजपा ने केंद्र और सूबे की सत्ता हासिल की, आज उसी मुद्दे पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व चुप्पी साधे बैठा है. इन्होंने हिन्दुओं के साथ धोखा किया है."

उन्होंने कहा, "ऐसे में हिन्दुओं के साथ किए गए छल का बदला लेने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी भारत हर लोकसभा सीट पर पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी. भाजपा ने हिन्दुओं के साथ जो धोखा किया है, उसका बदला हिन्दू युवा वाहिनी भारत लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर लेगा."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: चरम पर चुनाव प्रचार, पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और गुजरात में ताबड़तोड़ करेंगे 4 चुनावी जनसभा

शुक्ला ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे और मैं स्वयं राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी के पास पूरी दुनिया में घूमने के लिए समय है, लेकिन अयोध्या आने का नहीं. राममंदिर सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए आस्था का विषय तो है ही, वहीं हिन्दू युवा वाहिनी भारत के लिए जीवन-मरण का विषय है."

Share Now

\