करुर (तमिलनाडु).जिले के अरवाकुरिचि में चुनावी सभा के दौरान मक्कल नीधि मैयम के संस्थापक कमल हासन पर अंडे और पत्थर फेंकने के आरोप में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अंडे और पत्थरों से किसी को चोट नहीं आयी है। घटना गुरुवार को उस समय की है जब हासन भाषण खत्म करके मंच से उतर रहे थे।
मक्कल नीधि मैयम के कार्यकर्ताओं ने अंडे और पत्थर फेंकने के संदेह में दो लोगों को पकड़ा था। बाद में पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले गई।
गौरतलब है कि बुधवार को तमिलनाडु के तिरुप्परनकुंदरम विधानसभा क्षेत्र में हासन चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उनके वाहन पर जूता फेंका गया।