Virbhadra Singh Passes Away: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन, तीन महीने में दो बार कोरोना को दे चुके थे मात
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन (Photo Credits: Facebook)

शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है. गुरुवार तड़के उन्होंने अत्निम सांस ली. पिछले तीन महीनों में दो बार कोविड-19 से ठीक होने के बावजूद उनकी सेहत में कुछ अधिक सुधार नहीं हो रहा था. सोमवार को 87 वर्षीय दिग्गज नेता को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी. जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी चिकित्सा कॉलेज (आईजीएमसी) की क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया था.

इंदिरा गांधी चिकित्सा कॉलेज (आईजीएमसी) के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने तड़के 3.40 बजे अंतिम सांस ली. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें बुधवार को हृदय रोग विभाग में चिकित्सकों की निगरानी में वेंटिलेटर पर रखा गया था. उन्हें मधुमेह और किडनी संबंधी बीमारी भी थी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को सोलन जिले के अर्की के मौजूदा विधायक वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए आईजीएमसीएच का दौरा किया था.

87 वें जन्मदिन के दो दिन पहले कोविड-19 से उबरे थे

वीरभद्र सिंह अपने 87 वें जन्मदिन से दो दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे थे. सिंह का जन्म 23 जून 1934 में हुआ था. सिंह दो महीने में दूसरी बार 11 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इससे पहले 12 अप्रैल को संक्रमित हुए थे.

पांच बार सांसद और नौ बार विधायक बने

पांच बार सांसद और नौ बार विधायक रहे वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. नौ बार के विधायक और पांच बार सांसद रहे सिंह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वर्तमान में वह सोलन जिले के अर्की से विधायक हैं.