हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री सिंघी राम बीजेपी में शामिल
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व मंत्री एवं अनुसूचित जाति वर्ग की बड़ी शख्सियत सिंघी राम (Singhi Ram) अपने समर्थकों के साथ शनिवार को शिमला जिले के रामपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए. इस अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा एवं निरमंड के विधायक किशोरी लाल समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने ननखड़ी में मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा में भी हिस्सा लिया.

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शशिदत्त शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिंघी राम का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके भाजपा में आने से समूचे क्षेत्र में भाजपा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिंघी राम छह बार रामपुर से विधायक रहे और वीरभद्र सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. उन्होंने विधायक के तौर पर विधानसभा की कई महत्वपूर्ण समितियों में सदस्य के तौर पर भी अपना योगदान दिया. यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा गौतम गंभीर के नाम पत्र, बीजेपी में शामिल होने की बढ़ी अटकलें

भाजपा में सिंघी राम के प्रवेश का पार्टी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया है. भाजपा के महासू जिला अध्यक्ष अजय श्याम ने कहा कि सिंघी राम के भाजपा में आने से अनुसूचित जाति वर्ग में भाजपा का जनाधार और बढ़ेगा.