Video: हिमाचल बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह ने पार की मर्यादा की सारी हदें, मंच से दी राहुल गांधी को गाली

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपशब्द कहे है. उन्होंने मर्यादा की सारी हदे पार करते हुए मंच से भरी सभा में राहुल गांधी को गाली दे डाली. उधर, इस वाकिये से पूरे सूबे में सियासत गरमा गई है.

सतपाल सिंह (Photo Credits: Twitter)

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपशब्द कहे है. उन्होंने मर्यादा की सारी हदे पार करते हुए मंच से भरी सभा में राहुल गांधी को गाली दे डाली. उधर, इस वाकिये से पूरे सूबे में सियासत गरमा गई है.

इस घटना के बाद कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर टूट पड़ी. प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती ने सोलन जिले में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि सत्ती को माफी मांगनी चाहिए अन्यथा कांग्रेस उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर सकती है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में सतपाल राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं, "बेचारे को पता ही नहीं चलता. जो लिखकर देते हैं, बोल देते हैं. भैया इतनी उमर हो गई तुम्हारी, परिवार के अंदर तीन प्रधानमंत्री रहे, आपको यही पता नहीं चलता कि बोलना क्या है. मंच से कह रहे हैं कि चौकीदार चोर है?"

करीब एक मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा, "भैया तेरी मां की ज़मानत हुई है, तेरी अपनी ज़मानत हुई है, तेरे जीजा की ज़मानत हुई है, पूरा टब्बर (परिवार) ही ज़मानती है. नरेंद्र मोदी की न ज़मानत हुई, न केस बना न सज़ा मिली; तू कौन होता है जज बनकर चोर बोलने वाला?"

यह भी पढ़े- क्या बीजेपी MLA राजा सिंह ने चुराया पाकिस्तानी सेना का गाना ?

वीडियो के अंत में उन्होंने कहा कि एक पंजाबी शख्स ने फ़ेसबुक पर लिखा है जो मैं मंच से नहीं बोल सकता. उन्होंने कहा, "राहुल जी के बारे में हम भी नहीं बोल सकते क्योंकि एक पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं और तीन बार के सांसद हैं. मैंने रणधीर शर्मा (प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता) से पूछा कि क्या लिखा है तो उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता, आप फ़ेसबुक पर पढ़ो, लोगों में हमसे भी ज़्यादा ग़ुस्सा है."

लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आखिर में वह शब्द कह दिए. उन्होंने कहा, "मैं भारी मन से बोल रहा हूं. उसने लिखा (पंजाबी शख्स) है - इस देश का चौकीदार चोर है, अगर तू बोलता है तो तू **** है. उसने सीधा लिखा है फ़ेसबुक पर."

Share Now

\