![हेमंत सोरेन की जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रघुबर दास के खिलाफ FIR दर्ज हेमंत सोरेन की जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रघुबर दास के खिलाफ FIR दर्ज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/Hemant_Soren_PTI-1-380x214.jpg)
जामताड़ा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जाति को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने बताया कि सोरेन द्वारा 19 दिसंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर उप-संभागीय पुलिस अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने मामले में प्रारंभिक जांच की.
फिर मिहिजाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. एसपी के अनुसार, सोरेन ने दुमका थाने में दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर जामताड़ा में एक चुनावी सभा में उनकी जाति पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में नहीं शामिल होंगे लालू यादव, बेटे तेजस्वी ने बताई वजह
बता दें कि हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते है. इस सिलसिले में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी.