लोकसभा चुनाव 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) लगभग 339 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
इस खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर जब कुछ लोग और मीडिया पहुंची तो उनकी मां हीरा बेन (Heera Ben) ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया. हीरा बेन का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben Modi greets the media outside her residence in Gandhinagar. pic.twitter.com/yR2Zi9eeL1
— ANI (@ANI) May 23, 2019
बता दें कि साल 2014 में भी नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुमत के आंकड़े 272 को BJP ने आसानी से पार कर लिया था. BJP उस वक्त पिछले तीन दशक में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 336 सीटें जीती थीं
यह भी पढ़ें- फैजाबाद लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बीजेपी से लल्लू सिंह आगे, शुरुवाती रुझान में आगे
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, दूसरे चरण (18 अप्रैल) और तीसरे चरण के मतदान (23 अप्रैल) में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं चौथे चरण (29 अप्रैल) में 64 प्रतिशत और 6 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. आज वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है.