Bihar: लालू यादव के 'विसर्जन' कमेंट पर सीएम नीतीश का पलटवार, कहा- चाहें तो गोली मरवा सकते हैं
सीएम नीतीश कुमार (Photo: ANI)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD चीफ लालू यादव (Lalu Yadav) ने एक बयान में कहा कि वो दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आरजेडी के लिए प्रचार करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का 'विसर्जन' को सुनिश्चित करेंगे. लालू यादव के इसी बयान पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टिप्पणी की है. सीएम नीतीश ने कहा कि 'अगर चाहें तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते.' Bihar: सुशील कुमार का लालू प्रसाद पर निशाना, बोले- बेटा बात नहीं मान रहा है तो जनता क्या बात मानेगी?

सीएम नीतीश कुमार से जब लालू यादव के विसर्जन वाले कमेंट पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो मुख्यमंत्री ने कहा, छोड़िए ना करने दीजिए, गोली मरवा दें...बाकी कुछ नहीं कर सकते.' नीतीश कुमार ने कहा, 'अगर चाहें तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते हैं.'

यहां देखें वीडियो 

क्या कहा था लालू यादव ने

लालू यादव ने कहा कि 'मैं बिहार उपचुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करूंगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के 'विसर्जन' को सुनिश्चित करूंगा. लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश के सबसे अहंकारी व्यक्ति हैं.

उन्होंने कहा, "वह (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नजर रख रहे थे. उनकी पार्टी के नेताओं ने उन्हें पीएम मेटेरियल के रूप में पेश किया. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ है. एक बार जब देश का प्रधानमंत्री बनने का उनका सपना टूट गया, तो वह बीजेपी की गोद में बैठ गए और बिहार में सरकार बनाई."

उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि आरजेडी तारापुर और कुशेश्वर स्थान की दोनों सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है.