कर्नाटक: एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा, बेंगलुरु में अगले 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मंगलवार को बहुमत साबित न कर पाने की स्थिति में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. मंगलवार को विश्वास प्रस्ताव पर चौथे दिन की चर्चा के दौरान विधान सभा में कुमारस्वामी ने कहा कि मैं राजनीति में दुर्घटनावश आया. मैं हमेशा राजनीति से दूर रहना चाहता था. कुमारस्वामी के भाषण के बाद विधानसभा में विश्वासमत के लिए वोटिंग हो सकती है.

कर्नाटक: एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा, बेंगलुरु में अगले 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू
एचडी कुमारस्वामी (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) मंगलवार को बहुमत साबित न कर पाने की स्थिति में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. जेडीएस-कांग्रेस (JDS-Congress) की सरकार पर जारी संकट के बीच मंगलवार को विश्वास प्रस्ताव पर चौथे दिन की चर्चा के दौरान विधान सभा में कुमारस्वामी ने कहा कि मैं राजनीति में दुर्घटनावश आया. मैं हमेशा राजनीति से दूर रहना चाहता था. मेरी पत्नी से शादी के दौरान कहा था कि वह किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती थी. अब वह भी विधायक है. यह सिर्फ संयोग है. मैं फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. मैं प्रोड्यूसर था. पिछले साल विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला, जैसा कि सिद्धारमैया पहले ही कह चुके हैं. मैं इसे फिर से उजागर करना चाहता हूं क्योंकि विपक्षी नेता ने बार-बार कहा है कि यह एक अपवित्र गठबंधन है.

कुमारस्वामी ने कहा कि स्पीकर सर अगर आप दुखी हुए हैं तो मैं आपसे माफी मांगता हूं. मैं कर्नाटक की जनता से भी माफी मांगना चाहता हूं. मैं पिछले 10 दिनों के घटनाक्रम के बारे में बात नहीं करूंगा. कुमारस्वामी के भाषण के बाद विधानसभा में विश्वासमत के लिए वोटिंग हो सकती है. उधर, सिद्धारमैया ने कहा कि 25 करोड़, 30 करोड़, 50 करोड़, ये पैसे कहां से आ रहे हैं? बागियों को अयोग्य घोषित किया जाएगा. उनकी राजनीतिक समाधि बनेगी. साल 2013 के बाद जिसे भी अयोग्य घोषित किया गया है, वह चुनाव हारा है. इस बार इस्तीफा देने वालों के साथ भी यही होगा. सिद्धारमैया ने कहा कि होलसेल व्यापार एक समस्या है. अगर एक-दो सदस्यों की खरीद-फरोख्त होती तो कोई समस्या नहीं थी. जो विधायक गए हैं, वे होलसेल व्यापार में संलिप्त हैं. यह भी पढ़ें- कर्नाटक: एच.डी. कुमारस्वामी की अगुआई वाली गठबंधन सरकार का बहुमत सिद्ध करने के लिए विधानसभा में कार्यवाही जारी

उधर, बेंगलुरु में आज शाम 6 बजे से अगले 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा है कि बेंगलुरु के सभी पब और शराब की दुकानें 25 तारीख तक बंद रहेंगी. कमिश्नर के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


संबंधित खबरें

Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, सभी 10 महापौर पदों पर कब्जा

Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025 Live: छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों में BJP के महापौर, निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Chhattisgarh Municipal Elections: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत ऐतिहासिक; CM विष्णुदेव साय

AAP Councilors Join BJP: ‘आप’ के पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन, वीरेंद्र सचदेवा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

\