Smriti Irani on Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-हाथरस जाना सियासी नाटक

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार कटघरे में है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोर्चा संभाला हुआ है. राहुल गांधी आज एक बार फिर हाथरस कुच करने वाले हैं. उनके हाथरस जाने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनपर सीधा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री नें कहा कि वे इंसाफ दिलाने नहीं बल्कि राजनीति करने जा रहे हैं.

राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (File Photo)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर. हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार (Yogi Govt) कटघरे में है. कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने मोर्चा संभाला हुआ है. राहुल गांधी आज एक बार फिर हाथरस कुच करने वाले हैं. उनके हाथरस जाने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने उनपर सीधा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री नें कहा कि वे इंसाफ दिलाने नहीं बल्कि राजनीति करने जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर कहा कि जनता ये समझती है कि उनका (राहुल गांधी) हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए है, इंसाफ के​ लिए नहीं. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: रणदीप सुरजेवाला बोले-हाथरस में पीड़ित दलित परिवार के नार्को टेस्ट की खबर आदित्यनाथ सरकार के पागलपन का जीता जागता सबूत

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है. पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है - अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा. ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं. पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए.

Share Now

\