Hathras Gangrape Case: हाथरस गैंगरेप मामले पर सोनिया गांधी ने कहा- मासूम लड़की के साथ जो हैवानियत हुई, वो हमारे समाज पर कलंक है
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद से ही देश के हर कोने से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हालांकि आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से बातचीत की है. साथ ही कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस मसले पर यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस पुरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली, 30 सितंबर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता (Hathras Gangrape Case) की मौत के बाद से ही देश के हर कोने से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हालांकि आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीड़िता के परिवार से बातचीत की है. साथ ही कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष इस मसले पर यूपी की योगी सरकार (BJP Govt) पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी इस पुरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाथरस में मासूम लड़की के साथ जो हैवानियत हुई, वो हमारे समाज पर कलंक है.
सोनिया गांधी ने कहा कि हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है उसे मारा गया है-एक निष्ठुर सरकार, उसके प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की उपेक्षा द्वारा. जब ज़िंदा थी तो उसकी सुनवाई नहीं हुई उसकी रक्षा नहीं हुई. उसकी मृत्यु के बाद उसे अपने घर की मिट्टी और हल्दी भी नसीब नहीं होने दी. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से की बात, दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा
कांग्रेस का ट्वीट-
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि उस बच्ची को अनाथों की तरह पुलिस के ज़ोर से जला दिया गया। ये कैसा न्याय है? ये कैसी सरकार है? आपको लगता है कि आप कुछ भी कर लेंगे और देश देखता रहेगा? बिलकुल नहीं! देश बोलेगा अन्याय के खिलाफ. मैं कांग्रेस की तरफ से हाथरस पीड़ित परिवार के न्याय की मांग के साथ खड़ी हूं.