मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की भोपाल (Bhopal) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) ने हजारों साधु-संतों के साथ मिलकर मंगलवार को भोपाल में हठ योग (Hat Yoga) किया था. भोपाल के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. जांच के दौरान हठ योग के आयोजन की इजाजत व खर्च और इसमें दिग्विजय सिंह की भूमिका की पड़ताल की जाएगी. बता दें कि कम्प्यूटर बाबा की मौजूदगी में दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ मंगलवार को पूजा करते नजर आए थे.
Madhya Pradesh: District Collector Bhopal orders inquiry to investigate if permission was given for three-day camp being held by Computer Baba along with other saints to undertake Hat Yog in Bhopal, over cost of the event and the role of Congress leader Digvijaya Singh.(file pic) pic.twitter.com/gClz1xgYvS
— ANI (@ANI) May 9, 2019
भोपाल में मंगलवार को दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे और हवन कुंड में आहूति दी. इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने कहा था, 'यह हठ योग महत्वपूर्ण होता है, यह साधुओं की कड़ी तपस्या है. साधुओं ने हठ योग कर के दिग्विजय सिंह की जीत की कामना की है. यह भी पढ़ें- भोपाल: दिग्विजय सिंह के समर्थन में हजारों साधुओं के साथ कूदे कम्प्यूटर बाबा, कहा- अब राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं
बता दें कि भोपाल संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से है. एक तरफ जहां साध्वी के लिए साधु प्रचार में लगे हैं तो दूसरी ओर सिंह के समर्थन में भी साधुओं ने प्रचार शुरू कर दिया है.