नई दिल्ली, 16 फरवरी 2021. हरियाणा में जहरीली शराब (Haryana Hooch Tragedy) पीने से हुई मौतों को लेकर गठित एसआईटी (Special Investigation Team) ने जांच रिपोर्ट भले ही सौंप दी है. लेकिन इसे लेकर अब सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस (Congress) ने जांच रिपोर्ट सहित कुछ मसलों को लेकर सूबे की बीजेपी सरकार (BJP Govt) को आड़े हाथ लिया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने यह भी कहा कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट को खट्टर सरकार सार्वजनिक करे.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक खबर के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा कि हरियाणा में “ज़हरीली शराब” से हुई 47 मौतों की जाँच के लिए गठन SIT जाँच और रिपोर्ट को ले रोज़ चौंकाने वाला खुलासा. कल रिपोर्ट आई कि शराब माफिया का CMO आना जाना था. अब ये कि SIT को सूचना देने के लिए CM ने मना किया. ये तो पूरी “दाल ही काली” है. खट्टर सरकार रिपोर्ट सार्वजनिक करे. यह भी पढ़ें-Randeep Surjewala Attacks Haryana Govt: शराब घोटाले को लेकर रणदीप सुरजेवाला का हरियाणा सरकार पर निशाना, कहा-जब सैंया भये कोतवाल, तो डर काहे का
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-
हरियाणा में “ज़हरीली शराब” से हुई 47 मौतों की जाँच के लिए गठन SIT जाँच और रिपोर्ट को ले रोज़ चौंकाने वाला खुलासा।
कल रिपोर्ट आई कि शराब माफिया का CMO आना जाना था।
अब ये कि SIT को सूचना देने के लिए CM ने मना किया।
ये तो पूरी “दाल ही काली” है।
खट्टर सरकार रिपोर्ट सार्वजनिक करे। pic.twitter.com/86OAjpnGmX
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 16, 2021
ज्ञात हो कि पिछले साल हरियाणा के सोनीपत और पानीपत में जहरीली शराब पीने से 47 लोगों की मौतें हुई थी. यह मामला खासा सुर्खियों में रहा था. इस हादसे के बाद सीएम खट्टर ने मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी. साथ ही राज्यपाल के आदेश के बाद एसआईटी का गठन जांच के लिए किया गया था.