हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर की मुलाकात, देखें तस्वीरें
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. बता दें कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जन नायक जनता पार्टी ने 2019 में कुल 10 विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमाया था.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने आज बिहार (Bihar) के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से पटना (Patna) में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. बता दें कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जन नायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) ने 2019 में कुल 10 विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमाया था.
चुनावी समर के वक्त उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जजपा (JJP) ने बीजेपी (BJP) का दामन पकड़ते हुए गठबंधन की सरकार बनाई. बता दें कि इन दोनों के मुलाकात के दौरान जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह (Sanjay Singh) भी उपस्थित थे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी ये औपचारिक मुलाकात थी. यह भी पढ़ें- अजय चौटाला तिहाड़ जेल से दो हफ्ते के लिए रिहा, बेटे दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री पद ली शपथ
प्रदेश में उपमुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद दुष्यंत चौटाला ने 22 नवंबर को बड़ा ऐलान करते हुए उचाना में कैथ लैब बनाने की घोषणा की है. उचाना में कैथ लैब के बनने से वहां के स्थानीय मरीजों को स्टंट के इलाज के लिए राजधानी दिल्ली या चंडीगढ़ (Chandigarh) नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में उचाना की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.