सीएम खट्टर ने सेल्फी लेने आए युवक को धक्का देकर कर दिया पीछे, देखें VIDEO

दरअसल मनोहर लाल खट्टर करनाल में बीजेपी द्वारा कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. जहां खट्टर अभिवादन स्वीकारने पहुंचे थे. इसी दौरान युवक ने चरण स्पर्श करने बाद सेल्फी लेने की कोशिश की.

युवक ने लेनी चाही सेल्फी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को एक समर्थक का सेल्फी लेना जरा भी पसंद नहीं आया. सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ युवक ने जैसे ही सेल्फी लेनी चाहिए तो उन्होंने उसे धक्का देकर पीछे कर दिया. दरअसल मनोहर लाल खट्टर करनाल में बीजेपी द्वारा कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. जहां खट्टर अभिवादन स्वीकारने पहुंचे थे. इसी दौरान युवक ने चरण स्पर्श करने बाद सेल्फी लेने की कोशिश की.

न्यूज एजेंसी एनआईए के इस विडियो आप देख सकते हैं कि जब सीएम खट्टर लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ रहे थे. उसी वक्त एक शख्स उनके पास आता है और फिर अपना मोबाइल निकाल के सेल्फी लेने की कोशिश करता है. लेकिन उसी वक्त वे भड़क जाते हैं और उसके हाथ को झटकते हुए पीछे की तरफ कर देते हैं.

यह भी पढ़ें:- शिवसेना ने कहा- लोकसभा में डिप्‍टी स्‍पीकर के पद पर हमारा हक, मिलना चाहिए

यह कोई पहला मामला नहीं है जब सीएम खट्टर अपना आपा खो बैठें हो, इससे पहले एक समारोह में भाग लेने के बाद वो मीडिया के सवालों का जवाब देते समय भड़क गए थे. जिसके बाद उन्होंने मीडिया को तमीज़ सीखने की सलाह दे दिया था. सीएम इतने नाराज हुए कि उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का फिर जवाब नहीं दिया.

मनोहर लाला खट्टर वहीं इसी साल फरवरी में उस वक्त भड़क गए थे जब एक दंपति 19 लाख के फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर उनके पास पहंचा था. इस दौरान सीएम बुजुर्ग दंपति पर चिल्ला पड़े थे. वहीं कांग्रेस भी उनके इस बर्ताव को लेकर कई बार घेर चुकी है.

Share Now

\