हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को उम्मीद जताई कि भाजपा (BJP) फिर से राज्य में अगली सरकार बनाएगी. चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा राज्य की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद खट्टर ने ट्वीट किया, "लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए हमारी पार्टी पूरी तरह तैयार है." उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के हित में निष्पक्ष भाव से कार्य किए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा परिवार के सदस्य जीत के पटाखों के साथ दिवाली मनाएंगे."
इससे पहले यहां मीडिया को संबोधित करते हुए खट्टर ने सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष विभाजित है और उनकी पार्टी कुल 90 में से 75 सीटों पर जीत हासिल करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे देगी. खट्टर ने दोहराया कि हरियाणा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लागू करेगा, क्योंकि यह राष्ट्रहित में है.
लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए हमारी पार्टी पूरी तरह तैयार है। हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के हित में निष्पक्ष भाव से कार्य किये हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा परिवार के सदस्य जीत के पटाखों के साथ दीपावली मनाएंगे।#HaryanaElections
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 21, 2019
नई दिल्ली में चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के चचेरे भाई दुरा राम यहां खट्टर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए. दुरा राम 2005 से 2009 तक फतेहाबाद से विधायक थे और पिछली भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में संसदीय सचिव रहे. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. यह भी पढ़ें- Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को होगा मतदान, जानिए झारखंड में कब हो सकते हैं विधानसभा चुनाव.
भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पहली बार प्रदेश में अपने बलबूते सरकार बनाई थी। पार्टी ने 2009 में मिली चार सीटों के बाद अप्रत्याशित जीत दर्ज की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में इनेलो को 19 और कांग्रेस को 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।