हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी ने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. जेजेपी ने पानीपत ग्रामीण से देवेंद्र कादियान, उकलाना से अनूप धानक, नारनौंद से रामकुमार गौतम, महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालड़ी, नारनौल से कमलेश सैणी, हथीन से हर्ष कुमार और बावल से श्याम सुंदर को उम्मीदवार बनाया है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला (Photo Credits- ANI)

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Elections 2019) के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी (JJP) ने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. जेजेपी ने पानीपत ग्रामीण (Panipat Rural) से देवेंद्र कादियान, उकलाना से अनूप धानक, नारनौंद से रामकुमार गौतम, महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालड़ी, नारनौल से कमलेश सैणी, हथीन से हर्ष कुमार और बावल से श्याम सुंदर को उम्मीदवार बनाया है. जेजेपी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने गुरुवार को कहा था कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

ज्ञात हो कि पिछले साल चौटाला परिवार में दरार आ गई थी जिसकी वजह से इंडियन नेशलन लोकदल (INLD) में विभाजन हो गया था. अजय सिंह चौटाला और उनके बेटे व हिसार से पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी का गठन किया था. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र और हरियाणा में आज बज सकता है विधानसभा चुनाव का बिगुल, जानें दोनों राज्यों से जुड़े अहम आंकड़े.

बता दें कि 2014 में बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 47 सीटें जीती थी. वहीं, आईएनएलडी ने 19, कांग्रेस ने 15, हरियाणा जनहित कांग्रेस ने दो, बहुजन समाज पार्टी ने एक और अन्य के खाते में पांच सीटें आई थीं.


संबंधित खबरें

राहुल गांधी के न्यूजलेटर में डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, संविधान बनाम मनुस्मृति और 2024 के सारांश का जिक्र

Mukhtar Abbas Naqvi on Arvind Kejriwal: 'जेब में कौड़ी नहीं करोड़ों के वादे करते हैं अरविंद केजरीवाल; मुख्तार अब्बास नकवी

Sudhanshu Trivedi on Arvind Kejriwal: झूठे वादे करने में माहिर अरविंद केजरीवाल, जो कहते हैं उससे मुकर जाते हैं; सुधांशु त्रिवेदी

आम आदमी पार्टी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेती है: दुष्यंत गौतम

\