हरसिमरत कौर बादल का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना, कहा- पंजाब को नशे की बीमारी से मुक्त करने में विफल रहे सीएम

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को आरोप लगाया कि पंजाब में दो साल के कांग्रेस शासन के दौरान नशे की समस्या से संबंधित सबसे अधिक मौत हुई है और इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर अपनी असफलता से ध्यान बंटाने का आरोप लगाया.

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को आरोप लगाया कि पंजाब में दो साल के कांग्रेस शासन के दौरान नशे की समस्या से संबंधित सबसे अधिक मौत हुई है और इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर अपनी असफलता से ध्यान बंटाने का आरोप लगाया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर नशे की समस्या से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की है. इसके एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है.

प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कैप्टन ने इस समस्या के समाधान के लिए गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय को सलाह देने का आग्रह किया है.

सोमवार को हरसिमरत ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब से चार हफ्ते में नशे का खात्मा करने के लिए गुरू गोविंद सिंहजी के नाम पर ली गयी शपथ को पूरा करने में विफलता से ध्यान भटकाने की बजाए आपको (अमरिंदर सिंह) अपनी शपथ पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए. दो साल के आपके कार्यकाल में नशे से संबंधित (प्रदेश में) सबसे अधिक मौत हुई है और आपके अपने विधायक पुलिस और राजनेताओं की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं .’’

Share Now

\