हरसिमरत कौर ने कहा- चुल्लू भर पानी में डूब मरें पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सिख विरोधी दंगों वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है. विरोधी दल राहुल के बयान पर उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं पार्टी के नेता अपने अध्यक्ष के बचाव के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के बाद अब सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राहुल के बचाव में उतरे. जिस पर अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल आगबबूला हो गई. दरअसल अमरिंदर ने कहा कि जिस वाकये के वक्त राहुल गांधी इन सब चीजों से अनजान थे, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. इस पर हरसिमरत कौर ने कहा, 'अमरिंदर सिंह को शर्म आनी चाहिए, एक सिख होने के नाते उनको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.'

बता दें कि हरसिमरत के पति और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने एक बयान में कहा था कि 1984 के दंगों में राहुल गांधी भी भागीदार थे. सीएम अमरिंदर सिंह ने सुखबीर के इसी बयान को मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा था कि राहुल पर इस मामले में आरोप लगाना सुखबीर की राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है.

अमरिंदर सिंह के इसी बयान पर अब हरसिमरत कौर ने पलटवार करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. इससे पहले हरसिमरत कौर ने राहुल के सिख विरोधी दंगों वाले बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'राहुल गांधी के हिसाब से अगर सिख नरसंहार हुआ ही नहीं था तो आज मैं भी कहती हूं कि उनकी दादी (इंदिरा गांधी) और उनके पिता (राजीव गांधी) की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि दोनों की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.'