नई दिल्ली: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की झप्पी पर तंज कसते हुए कहा कि संसद पप्पी, झप्पी एरिया नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने भाषण के बाद राहुल से पूछा कि आज कौन सा नशा करके आए हो. इसके साथ ही हरसिमरत ने कहा कि राहुल गांधी को मुन्ना भार्इ का तमगा देना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने संसद भवन से बाहर निकलते वक्त मीडिया से बातचीत के दौरान कहा “अंदर सब ड्रामा था. जब मैंने उनका सारा ड्रामा देखा, उसके बाद सदन स्थगन के बाद उनकी मम्मी और उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा कर मैंने पूछा कि हमको और पंजाबियों को नशा करने वाले, नशेड़ी बोलते हैं, आज कौन सा करके आए हैं, मैंने ये मुस्कुरा कर पूछा, मगर उन्हें समझ तो आई नहीं. सिर्फ मुस्कुराहत दिखी.”
#WATCH: Union Minister Harsimrat Kaur Badal says,"I asked Rahul Gandhi aaj kaunsa karke aaye hai? Because he had earlier called Punjabis 'nashedis'. #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/HiCsCVnCVb— ANI (@ANI) July 20, 2018
आगे भी हमलावर रुख अख्तियार करते हुए हरसिमरत कौर ने कहा “मगर मैं एक बार गई और फिर पूछा कि राहुल जी आज कौन सा करके आए हैं? मुझे क्या पता कि यह स्क्रिप्ट लिखी हुई थी, बॉलीवुड से लिखवाई थी, सीधे जाकर प्रधानमंत्री पर टूट पड़े.”
दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में उस समय हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार पर जबरदस्त हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया. पीएम ने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी.
इसदौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी ने इस दौरान एक-दूसरे से कुछ बात भी की. जैसा कि विपक्षी सदस्यों ने राहुल के इस रवैये पर खड़े होकर और डेस्क थपथपाकर सम्मान जाहिर किया. लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि ऐसा आचरण सदन के नियमों के खिलाफ है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने के बाद राहुल गांधी ने आंख भी मारी.