कांग्रेस नेता हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- पापी हैं भाजपाई, हमारी पार्टी बनाएगी राम मंदिर
हरीश रावत (Photo Credit: ANI)

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है. हरीश रावत ने गुरुवार को कहा कि भाजपाई मर्यादा का उल्लंघन करने वाले पापी हैं. जो मर्यादा को नष्ट करेंगे वो मर्यादा पुरुषोत्तम के भक्त नहीं हो सकते. हम मर्यादा स्थापित करने वाले लोग हैं, संविधान (Constitution) का आदर करने वाले लोग है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तभी राम मंदिर बनेगा.

हरीश रावत ने इससे पहले रविवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है. हरीश रावत ने कहा था कि 'उत्तरायणी' से मौसम के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में सियासत का भी मिजाज बदलेगा. रावत ने कहा था कि 'उत्तरायणी' के साथ-साथ देश में राजनीतिक बदलाव की भी प्रतीक्षा हो रही है. यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी को धमकी, कहा- अगर वादे पूरे नहीं किए तो यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी हमारी पार्टी

हरीश रावत ने कहा था कि उत्तरायण में सूर्य की दिशा दक्षिणी गोलार्द्ध से उत्तर गोलार्द्ध की ओर बदलती है. इससे ठंड का समापन शुरू होता है और यह मकर संक्रांति से पहले होता है. रावत ने संवाददाताओं से कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि राजनीतिक आकाश में एक नए सूर्य का उदय होगा.