लोकसभा चुनाव: हरीश रावत ने कहा- कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर का निर्माण करेगी
रावत (Harish Rawat) ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पार्टी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेगी.
देहरादून: कांग्रेस महासचिव हरीश रावत (Harish Rawat) ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पार्टी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेगी. हरीश रावत ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पूर्व के दो मौकों पर कांग्रेस (Congress) ने राम मंदिर निर्माण के लिए ईमानदारी से प्रयास किया. हम अगर सत्ता में आए तो राम मंदिर निर्माण के लिए गंभीरता से प्रयास करेंगे." यह पूछे जाने पर कि क्या यह पार्टी का आधिकारिक रुख है.
रावत ने कहा, "राम मंदिर के संदर्भ में मेरे बयान को मीडिया में व्यापक रूप से जगह मिली है. इसे लेकर कांग्रेस से कोई इनकार नहीं किया गया है." उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर इस मुद्दे पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया. रावत ने कहा, "बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रही है." उन्होंने कहा कि सरकार को मंदिर निर्माण के लिए सहायक के तौर पर कार्य करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस में ऑल इज नॉट वेल: दिग्विजय सिंह के खिलाफ उठने लगे विरोध के स्वर
पुलवामा आत्मघाती हमले पर रावत ने बीजेपी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को देश में एकमात्र राष्ट्रभक्त के रूप में प्रस्तुत करने का आरोप लगाया. रावत ने कहा, "मोदी को देश में एकमात्र राष्ट्रभक्त के रूप में प्रस्तुत करने पर मुझे कड़ी आपत्ति है. हम सभी राष्ट्रभक्त हैं. देश में प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्रभक्त है."
इस हफ्ते पेश किए गए बजट को लेकर उत्तराखंड सरकार की आलोचना करते हुए रावत ने कहा कि राज्य में कृषि व विनिर्माण के क्षेत्र में गिरावट बड़ी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि 7 नवंबर के इन्वेस्टर्स मीट के बाद करीब दर्जन भर कारखाने बंद हो गए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य के 9 लाख किसानों में से 50,000 ने बीते दो साल में खेती छोड़ दी है.