केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- मनोज तिवारी को दिल्ली का सीएम बनाने के बाद ही लेंगे दम

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बीजेपी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में ही लड़ेगी. उन्होंने कहा, हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के बाद ही आराम करेंगे.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Photo Credit-ANI)

दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच रविवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में ही लड़ेगी. उन्होंने कहा, हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के बाद ही आराम करेंगे.

हरदीप सिंह पुरी ने इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा. राजधानी में गंदे पानी की समस्या पर बोलते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली का पानी इतना खराब नहीं है. अरे भाई, अगर नहीं है तो एक लीटर पीकर दिखा दो, पता लग जाएगा खराब है या नहीं है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए वृक्षों पर छिड़का जाएगा पानी.

मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव-

बता दें कि इन दिनों आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल जहां अपनी कुर्सी बचाने के लिए दम भर रहे हैं तो वहीं बीजेपी केजरीवाल को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. बीजेपी आए दिन केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. पांच साल बाद दिल्ली की कुर्सी पाने का मौका बीजेपी किसी हाल में नहीं छोड़ना चाहती है.

Share Now

\