राजधानी दिल्ली में प्रदुषण (Pollution) के स्तर को देखते हुए स्थानीय सरकार ने फायर विभाग से हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव करने के लिए कहा है. प्रदेश में 20 जगहों पर दमकल की गाड़ियों ने पानी का छिड़काव किया, जिसमें सूबे के रोहिणी, द्वारका, ओखला फेज II, पंजाबी बाग, आनंद विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आरके पुरम, बवाना, नरेला, मुंडका और मायापुरी क्षेत्र शामिल हैं.
बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड के शुरुआत से ही प्रदूषण की मात्रा में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. कुछ दिनों पहले दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में वायु की गुणवत्ता को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में स्थिति बहुत खराब है. क्षेत्र के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 पहुंच गया है. हालांकि कुछ दिन पहले दिल्ली की हवा थोड़ी साफ हुई थी, लेकिन वायु की गुणवत्ता फिर जस की तस हो गई है. यह भी पढ़ें- दिल्ली प्रदुषण को लेकर विशेषज्ञों ने किया खुलासा, राज्य से सटे NCR में सांस लेना फेफड़ों के लिए खतरनाक
Delhi Fire Service has deployed 20 fire tenders at Rohini, Dwarka, Okhla Phase II, Punjabi Bagh, Anand Vihar, Vivek Vihar, Wazirpur, Jahangir Puri, RK Puram, Bawana, Narela, Mundka and Mayapuri to spray water on trees and roads as a measure to control pollution levels. https://t.co/W6tEXQuGmU
— ANI (@ANI) November 23, 2019
गौरतलब हो कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 के पार 'बेहद गंभीर' के श्रेणी में आता है