नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रचंड जीत में एक नन्हें बच्चे की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. बता दें कि उस नन्हें बच्चे का नाम अव्यान तोमर (Avyan Tomar) है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अव्यान की उम्र महज एक साल थी, लेकिन यह छोटा बच्चा अब दो साल का हो गया है. अव्यान के दुसरे जन्मदिन पर उन्हें देश के हर कोने से शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मौजूदा प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भी अव्यान तोमर के जन्मदिन पर उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो अव्यान. आप के उपर ईश्वर की कृपा बनी रहे.'
बता दें कि अव्यान तोमर के पिता का नाम राहुल तोमर (Rahul Tomar) है, वहीं उनकी मां का नाम मीनाक्षी तोमर (Meenakshi Tomar). अव्यान तोमर के माता-पिता राजधानी दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार (Mayur Vihar) इलाके में रहते हैं. अव्यान के पिता राहुल तोमर राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वह साल 2011 में हुए अन्ना आंदोलन के समय केजरीवाल के कार्य को देखकर काफी प्रभावित हुए थे. राहुल पेशे से एक व्यापारी हैं.
Happy birthday Avyaan. God bless u https://t.co/SnDyyUNFxb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 9, 2020
राजधानी दिल्ली में दुबारा सीएम चुने जानें के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अव्यान तोमर को निमंत्रण पत्र भेजा था. बता दें कि साल 2015 में जब आम आदमी पार्टी की 67 सीटों पर विजय हुई थी. उस समय भी राहुल और मीनाक्षी की बेटी फेयरी केजरीवाल स्टाइल मफलर स्वेटर और टोपी में नजर आई थीं.