राहुल गांधी की काबिलियत पर कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री ने उठाया सवाल, नेता मानने से किया इनकार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की काबिलियत पर एक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने सवाल उठाया है. कांग्रेस सरकार में पूर्व कानून मंत्री रहे हंसराज भारद्वाज ने राहुल पर बड़ा बयान देते हुए उन्हें नेता मानने से भी इनकार कर दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: PTI

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की काबिलियत पर एक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने सवाल उठाया है. कांग्रेस सरकार में पूर्व कानून मंत्री रहे हंसराज भारद्वाज ने राहुल पर बड़ा बयान देते हुए उन्हें नेता मानने से भी इनकार कर दिया है.

कांग्रेस के वफादार नेता माने जाने वाले हंसराज भारद्वाज ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, ''अभी राहुल नेता नही हैं. जब तक उन्हें कोई पद नहीं मिलेगा, वह नेता नहीं बनेंगे. राहुल नेता तब बनेंगे, जब उन्हें जनता नेता बनाएगी.''

कर्नाटक के राज्यपाल रह चुके भारद्वाज ने राहुल के मंदिर जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि धर्म के नाम पर वह जो भी करते हैं, वह गलत ही हो जाता है. भारद्वाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने कभी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की थी.

गांधी परिवार के करीबी रहे भारद्वाज ने साल 2015 में राहुल गांधी का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि राहुल को लोकसभा चुनाव में बेवजह मुश्किल में फंसाया गया. भारद्वाज ने कहा था कि राहुल को हार के लिए क्यों जिम्मेदार ठहराएं? जबकि लोकसभा चुनावों में हार का जिम्मेदार सोनिया गांधी को ठहराया था.

यह भी पढ़े- राफेल डील: कांग्रेस ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा- सरकार ने राष्ट्रीय हित से समझौता किया

गौरतलब हो कि कांग्रेस पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े रहने के बावजूद भारद्वाज को यूपीए-2 सरकार में शामिल नहीं किया गया था और कर्नाटक और केरल का राज्यपाल बना दिया गया. वह यूपीए-1 में कानून मंत्री रहे थे.

Share Now

\