Gujarat: BJP नेता ने उड़ाई COVID-19 के गाइडलाइंस की धज्जियां, पोती की सगाई में इकठ्ठा हुए हजारों लोग ( Watch Video)
सगाई समारोह में उमड़ी भीड़ ( फोटो क्रेडिट- ANI)

गांधीनगर:- देश में कोरोना संकट (CoronaVirus) मंडरा रहा है. राज्य की सरकारें और केंद्र सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि लोग सवाधानी बरतें. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. इस वक्त कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र से आ रही है. कोरोना संकट के मद्देनजर गुजरात की सरकार ने अहमदाबाद समेत अन्य तीन शहरों में नाईट कर्फ्यू और स्कूल को बंद रखने का फैसला लिया. लेकिन इसी गुजरात में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री की कांति गामित (Ex-BJP Minister Kanti Gamit) की पोती की सगाई का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लॉकडाउन के नियमों लोग तोड़ते दिख रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ो की संख्या में लोग इस सगाई समारोह में शामिल होने पहुंचे है. लोग नाच रहे हैं, इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों की अनदेखी की. वहीं, मामला बढ़ा तो सरकारी अधिकारीयों की भौंहे तन गई. इस मामले को लेकर गुजरात पुलिस का कहना है कि उन्होंने आयोजकों के खिलाफ COVID-19 मानदंडों का पालन नहीं करने के लिए कार्रवाई की है. गुजरात: बीजेपी विधायक ने महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए की कानून बनाने की मांग.

पूर्व मंत्री ने गलती मानी:-

वहीं मामाल तूल पकड़ने के बाद पूर्व मंत्री की कांति गामित ने सफाई देते हुए कहा कि मैं माफी मांगता हूं क्योंकि यह एक गलती थी. हमने तुलसी विवाह और मेरी पोती के सगाई समारोह को एक साथ आयोजित किया था, लेकिन किसी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित नहीं किया.

देखें VIDEO:-

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद तापसी जिले की एसपी सुजाता मजूमदार ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करने के बाद, हमने एक अपराध दर्ज किया है. इस समय जांच जारी है और हम पंजीकृत अपराध में उचित कार्रवाई करेंगे. दोसवाड़ा गांव में पूर्व बीजेपी मंत्री कांति गामित की पोती के सगाई समारोह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सैकड़ों नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. विरोधी दल राज्य सरकार को इस मुद्दे को लेकर घेरना शुरू कर दिया है.