Gujarat: तिरंगा यात्रा के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री पर गाय ने किया हमला, पैर की हड्डी टूटी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा जिले के कडी कस्बे में शनिवार को ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान एक गाय के हमले में घायल हो गए।

मेहसाणा,13 अगस्त: गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल (Former Deputy Chief Minister Nitin Patel) मेहसाणा जिले के कडी कस्बे में शनिवार को ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान एक गाय के हमले में घायल हो गए. भाजपा नेता ने कहा कि घटना में उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गयी है.

पटेल राज्य की विजय रूपाणी सरकार में उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. पटेल ने अहमदाबाद में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मेहसाणा जिले के काडी में भारतीय जनता पार्टी ने जुलूस निकाला था जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.

पटेल ने कहा, ‘‘काडी में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई जिसमें करीब दो हजार लोगों ने कि भाग लिया. यात्रा करीब 70 प्रतिशत पूरी हो गई थी और सब्जी बाजार पहुंची थी तभी अचानक एक गाय तेजी से आई.’’

उन्होंने कहा कि इससे मची अफरा तफरी में वह और कुछ अन्य लोग जमीन पर गिर पड़े.

एक वीडियो क्लिप सामने आया है जिसमें गाय उनकी तरफ तेजी से आती दिखाई दे रही है और सुरक्षा कर्मी तथा अन्य लोग पटेल की मदद के लिए दौड़ते दिख रहे हैं.

पटेल ने बताया कि चलने में दिक्कत के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां एक्सरे और सीटी स्कैन में उनके पैर की हड्डी टूटने की बात सामने आई. पटेल के अनुसार चिकित्सकों ने उन्हें 20-25 दिन आराम करने की सलाह दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\