Gujarat Assembly Elections 2022: Tharad विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच पानी का मुद्दा अहम

गुजरात के थराद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच मुख्य मुद्दा पानी का नजर आता है। प्रत्याशियों के सामने मतदाता अपनी इस मांग को साफगोई के साथ रखते हुए कहते हैं ‘‘पानी नहीं है, हमें पानी दो।’’

BJP Manifesto For Gujarat Elections (Photo Credit : BJP/Twitter)

थराद (गुजरात), 26 नवंबर गुजरात के थराद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच मुख्य मुद्दा पानी का नजर आता है। प्रत्याशियों के सामने मतदाता अपनी इस मांग को साफगोई के साथ रखते हुए कहते हैं ‘‘पानी नहीं है, हमें पानी दो।’’

बनासकांठा का थराद निर्वाचन क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से लगभग 40 किलोमीटर और राजस्थान से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है।

भाजपा ने चौधरी जाति बहुल इस निर्वाचन क्षेत्र से ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और एशिया की सबसे बड़ी डेयरी बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी को मैदान में उतारा है। पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए मैदान में खड़े 14 उम्मीदवारों में कांग्रेस के मौजूदा विधायक गुलाब सिंह पीराभाई भी हैं, जो ओबीसी भी हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने वीरचंदभाई चेलाभाई चावड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है।

भाजपा के उम्मीदवार चौधरी अजवाड़ा गांव में जब वोट मांगने गये तो महिलाओं के एक समूह ने कहा ‘‘पानी नहीं है, हमें पानी दो।’’

जो महिलाएं अपने घरों के लिए पानी इकट्ठा करने में हर दिन कई घंटे बिताती हैं, वे सभी जातियों से आती हैं।

माथे पर लाल ‘तिलक’ लगाकर पारंपरिक अंदाज में उनका अभिवादन करने वाली जमना बेन ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप मुझे पानी देंगे।’’

गांव के मंदिर परिसर में एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए, चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

एक अन्य व्यक्ति भरूभाई काग ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘जिले में केवल एक नर्मदा नहर है जो थराद तालुका के केवल 38 गांवों को पानी उपलब्ध करा रही है, जिसमें कुल 135 गांव हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Scorecard: नवी मुंबई में सोफी डिवाइन की आई आंधी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Somnath Swabhiman Parv: गुजरात सरकार का फैसला, अब 15 जनवरी तक मनाया जाएगा 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व'

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\