Jignesh Mevani Arrested: कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार
जिग्नेश मेवाणी (Photo Credits: Twitter)

Jignesh Mevani Arrested: असम की कोकराझार पुलिस ने कल रात गुजरात (Gujarat) के पालनपुर सर्किट हाउस से कांग्रेस वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) को गिरफ्तार कर लिया है. कोकराझार के एसपी थुबे प्रतीक विजय कुमार ने यह जानकारी दी है. Delhi Violence: असदुद्दीन ओवैसी का फूटा गुस्सा, कहा- BJP ने गरीबों के खिलाफ किया जंग का ऐलान

जिग्नेश मेवाणी को पुलिस पहले अहमदाबाद (Ahmedabad) लेकर गई है. वहां से असम ले जाया जा रहा है. मेवाणी की टीम से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बताया कि पुलिस ने अभी तक एफआईआर की प्रति साझा नहीं की है. सिर्फ उनके खिलाफ असम में दर्ज कुछ मामलों के बारे में जानकारी दी गई है.

मेवाणी को अहमदाबाद ले जाया गया है, जहां से उन्हें गुवाहाटी ले जाये जाने की खबर है.  वहीं जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मेरे किसी ट्वीट के सिलसिले में मुझे गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, पुलिस ने मुझे कोई सटीक जानकारी नहीं दी. मेवाणी ने कहा, "मैं किसी झूठी शिकायत से नहीं डरता. मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा."

गिरफ्तारी के बाद आधी रात को कांग्रेस नेता मेवाणी के समर्थन में सड़कों पर उतर आए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर समेत विधायक अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने जिग्नेश के समर्थन में और असम पुलिस के खिलाफ नारे लगाए. मेवाणी की गिरफ्तारी को लेकर जगदीश ठाकोर ने कहा कि यह एक विधायक को डराने-धमकाने का प्रयास है. ऐसी शिकायत से न तो जिग्नेश और न ही कांग्रेस डरती है. हमारी कानूनी टीम जिग्नेश के लिए लड़ेगी. फिलहाल, जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी से सूबे की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस के बड़े दलित चेहरे जिग्नेश को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब इसी साल गुजरात में चुनाव होने हैं.