Gujarat Bypolls 2020: वडोदरा के करजन विधानसभा से BJP प्रत्याशी अक्षय पटेल पर पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप, EC ने शुरू की जांच
चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद: गुजरात में आठ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज (3 नवंबर) सुबह से मतदान जारी है. इस बीच वडोदरा (Vadodara) में करजन विधानसभा (Karjan Assembly Constituency) निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने कथित कैश फॉर वोट मामले की जांच के आदेश दिए है. दरअसल कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी किरीटसिंह जडेजा (Kiritsinh Jadeja) ने अपने प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी (BJP) उम्मीदवार अक्षय पटेल (Akshay Patel) पर वोट देने के लिए रुपये बांटने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने गुजरात में ‘विधायकों की खरीद-फरोख्त’ की न्यायाधीश की अगुवाई में जांच की मांग की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता के चुनाव एजेंट उपेंद्रसिंह राणा (Upendrasinh Rana) ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी. साथ ही दो विडियो भी सौंपे थे, जिसमें कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ता वोट देने के बदले मतदाताओं को कैश बांट रहे है. हालांकि यह विडियो सही है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी शिकायत में राणा ने वीडियो में दिख रहे अक्षय पटेल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और दो बूथों पर मतदान रद्द करने की मांग की है. इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 5.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

147 करजन विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट केआर पटेल (KR Patel) ने द इंडियन एक्सप्रेस को पुष्टि की कि चुनाव आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लिया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा “हमने जांच शुरू कर दी है क्योंकि यह मामला गंभीर है. आज सुबह ही इस संबंध में हमें शिकायत मिली थी.”

उल्लेखनीय है कि सूबे की जिन 8 सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है, उनमें अबदासा (कच्छ), लिम्बडी (सुरेंद्र नगर), मोरबी (मोरबी), धारी (अमरेली), गधाडा (बोटाड), करजन (वडोदरा), डांग (डांग) और कपराडा (वलसाड) शामिल हैं. राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा है. इन सभी सीटों के लिये कुल 3,024 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि 900 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्ट किया जा रहा है. इन सभी सीटों पर कुल 81 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि यहां कुल वोटरों की संख्या 18 लाख 75 हजार है.