अहमदाबाद: गुजरात में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल गुजरात बीजेपी के उपाध्यक्ष और कच्छ के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली ने बलात्कार का आरोप लगने के बाद पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
जानकारी के मुताबिक भानुशाली पर सूरत की एक 21 साल की युवती ने रेप का आरोप लगाया है. लड़की के मुताबिक बीजेपी नेता ने फैशन डिजायनिंग के एक कोर्स में दाखिला दिलवाने के नाम पर उसके साथ कई बार रेप किया. इसी की शिकायत लेकर वह मंगलवार को सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा से भी मिली. इसके अलावा लड़की ने अपने परिवार और खुद की जान को बताते हुए पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है.
भानुशाली ने गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी को खत भेजकर अपना इस्तीफा सौपा है. भानुशाली ने अपने त्यागपत्र में कहा है कि पुरे मामलें में जबतक उन्हें क्लीन चिट नहीं मिल जाती तक वह सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. वहीं बीजेपी के उपाध्यक्ष पर इतने गंभीर आरोप लगने के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है.
गुजरात बीजेपी के उपाध्यक्ष और कच्छ के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली पर 21 वर्षीय युवती ने एडमिशन के नाम पर कई बार रेप करने का आरोप लगाया है।
भाजपा के नगीने-
-हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का बेटा
-फिर यूपी का विधायक
और अब,
-गुजरात उपाध्यक्ष..?
—नगीने या नाग..? https://t.co/jdtbQe1ooU
— MP Congress (@INCMP) July 14, 2018
उन्होंने कहा “ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस को दिये गया आवेदन मेरी छवि खराब करने की साजिश है. मेरे और मेरे परिवार के ऊपर लगाए गए आरोप आधारहीन है.”
सूरत के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. आरोपों के मुताबिक युवती के साथ नवंबर 2017 में पहली बार रेप किया गया. भानुशाली ने उसे अपने सर्टिफिकेट्स के साथ अहमदाबाद बुलाया और बाद में कार में बैठाकर गांधीनगर के रास्ते में कथित रूप से एक खेत में बलात्कार किया. शिकायतकर्ता ने कहा इसदौरान एक शख्स इस पूरी वारदात का विडियो भी बना रहा था.