Gujarat Assembly Elections 2022: पूर्व CM विजय रुपाणी और पूर्व  डिप्टी सीएम नितिन पटेल का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी (Photo: Facebook)

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव से पहले राज्य के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐलान किया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं नितिन पटेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को खत लिखा है. इसमें कहा गया है कि इस बार वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते. रिपोर्ट्स के मुताबिक . रुपाणी सरकार के कुल 8 मंत्रियों ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. गुजरात में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 10 बार के विधायक मोहन राठवा हुए BJP में शामिल.

विजय रुपाणी ने 2016 से 2021 तक गुजरात के 16 वें मुख्यमंत्री के रूप में दो कार्यकाल के लिए कार्य किया. वे राजकोट पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. विजय रूपाणी ने 12 सितंबर 2021 को सीएम पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने इस इस्तीफे के पीछे का कारण भले स्पष्ट न किया हो, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टी के साथ उनके मतभेदों के कारण उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चुडासमा चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. भावनगर से विधायक और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे विभावरी बेन दवे भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. रुपाणी सरकार के मंत्री कौशिक पटेल, वल्लभ काकडिया और योगेश पटेल भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल जो कि बोटाद से विधायक हैं वे भी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.

क्या होगा बीजेपी का निर्णय

अब देखना या होगा की विजय रुपाणी, नितिन पटेल सहित इन दिग्गजों के क्षेत्र से बीजेपी किसपर दांव खेलती है. देखना यह भी दिलचस्प होगा कि इस फैसले से गुजरात में बीजेपी पर क्या प्रभाव पड़ता है. जहां एक ओर बीजेपी को जनता के सामने अच्छे चेहरे लाने होंगे तो वहीं विपक्ष भी इस बात को मुद्दा बना सकता है.

कब हैं गुजरात में चुनाव

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य की 182 सीटों के लिए मतदान होंगे.