गोंडा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बीजेपी के कीर्ति वर्धन आगे
लोकसभा चुनाव 2014 में यहां पर भी मोदी लहर देखा गया था. बीजेपी से कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) जीत हासिल किया था. इस चुनाव में कीर्तिवर्धन को कुल पड़े वोटों में से 359,643 (41.2%) वोट मिले थे
Gonda Lok Sabha constituency: गोंडा लोकसभा चुनाव के रुझान आने लगा है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुए हैं. वहीं इस बार उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. बीजेपी इस बार कीर्ति वर्धन पर दांव खेला है तो एसपी-बीएसपी ने विनोद कुमार और कांग्रेस ने कृष्णा पटेल पर दांव खेला है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया) से कुतुबद्दीन खान अलियास मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश (UP) की गोंडा लोकसभा सीट (Gonda Lok Sabha Election 2019) बेहद महत्वपूर्ण हैं. भगवान राम की नगरी अयोध्या से सटे होने के कारण इस धरती का ऐतिहासिक महत्व है. साल 1967 में भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी ने यहां से चुनाव लड़ा था. वैसे तो इस बार के लोकसभा चुनाव में यहां से प्रमुख दलों के प्रत्याशियों समेत कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन सभी की नजरें बीजेपी-सपा-बसपा और कांग्रेस की बीच होने वाली कांटे की टक्कर है.
लोकसभा चुनाव 2014 में यहां पर भी मोदी लहर देखा गया था. बीजेपी से कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) जीत हासिल किया था. इस चुनाव में कीर्तिवर्धन को कुल पड़े वोटों में से 359,643 (41.2%) वोट मिले थे. कीर्ति वर्धन सिंह लोकसभा में पर्यावरण और वन सम्बन्धी मामलों की स्थाई समिति के सदस्य भी है और तीसरी बार लोकसभा पहुंचे.
यह भी पढ़ें:- फैजाबाद लोकसभा सीट: जानें राम की नगरी में बीजेपी या कांग्रेस किसका होगा उद्धार
गोंडा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनमें उतरौला, गौरा, गोंडा, मनकापुर और मेहनौन शामिल हैं.
साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट
बीजेपी: कीर्तिवर्धन सिंह, 359,643 वोट मिले.
एसपी: नंदिता शुक्ला, 199,227 वोट मिले.
बीएसपी: अकबर अहमद, 116,178 वोट मिले.
कांग्रेस: बेनी प्रसाद वर्मा, 102,254 वोट मिले.
बता दें कि देश में सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.