Faizabad Lok Sabha constituency: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार सबसे आगे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. इस बार फैजाबाद में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. एक तरफ जहां एसपी-बीएसपी ने आनंद सेन यादव को मौका दिया हैं. तो वहीं बीजेपी ने मैदान में मौजूदा सांसद लल्लू सिंह पर फिर से दांव खेला है. वहीं कांग्रेस ने निर्मल खत्री पर भरोसा जताया है. उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुए हैं.
उत्तर प्रदेश (UP) का फैजाबाद (Faizabad ) ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से फैजाबाद को काफी महत्त्वपूर्ण माना जाता है. अयोध्या में राममंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के बाद से इस जगह को पूरी दुनिया जानने लगी. फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के लल्लू सिंह सांसद हैं. फैजाबाद (अब अयोध्या जनपद) की लोकसभा सीट पर पहली बार वर्ष 1957 में चुनाव हुए. अब तक फैजाबाद लोकसभा सीट पर कुल 15 बार चुनाव हो चूका है. जिसमें से बीजेपी ने चार बार बाजी मारी और कांग्रेस ने 7 बार जीत हासिल किया. वहीं सपा-बसपा-सीपीआईएम- भारतीय लोकदल को एक बार फतेह हासिल किया.
यह भी पढ़ें:- अमेठी लोकसभा सीट: कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ में क्या स्मृति ईरानी करेंगी कमाल ?
लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमे दरियाबाद, बीकापुर, रुदौली, अयोध्या और मिल्कीपुर, जिसमें मिल्कीपुर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट
बीजेपी: लल्लू सिंह, 4,91,761 वोट मिले.
कांग्रेस: निर्मल खत्री, 1,29,917 वोट मिले.
सपा: मित्रसेन यादव, 2,08,986 वोट मिले.
बसपा: जितेंद्र सिंह बब्लू, 1,41,827 वोट मिले.
जातिगत समीकरण/वोटर
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद की हिन्दू वोटरों का दबदबा है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां कुल 1738701 वोटरों ने हिस्सा लिया था. यहां की आबादी में 84 प्रतिशत आबादी हिंदू हैं. वहीं 14 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम है. जिसमें 53 प्रतिशत पुरुष और 46 प्रतिशत महिलाएं थी.
बता दें कि देश में सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.