Goa Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोवा दौरे पर, आज BJP की चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को बीजेपी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. पार्टी के गोवा चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी.
Goa Assembly Election 2022: गोवा में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में वापसी के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं. गोवा में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गोवा के दौरे पर हैं. यहां वे बीजेपी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. पार्टी के गोवा चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी. फडणवीस ने कहा, "गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को गोवा में होंगे. कुछ सरकारी कार्यक्रम और पार्टी कार्यक्रम भी हैं, वह आगामी चुनावों का जायजा लेंगे. वह पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों से भी मुलाकात करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "चुनावों की तैयारी के लिए यह एक महत्वपूर्ण दौरा होगा. हम यहां उनके दौरे की तैयारी के लिए हैं. फडणवीस और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि शाह के तटीय राज्य के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गोवा में हैं. शाह की ओर से दक्षिण गोवा में एक फोरेंसिक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने की भी उम्मीद है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े के अनुसार, शाह बीजेपी की राज्य कोर कमेटी, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करने वाले हैं. यह भी पढ़े: Goa Assembly Election 2022: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े का दावा, 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ गोवा में बनाएंगे सरकार
जीत को लेकर बीजेपी का दावा:
गोवा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया है कि राज्य में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर 21 प्लस सीट जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. तनावड़े ने यह भी दावा किया कि गोवा की जनता आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आएगी, क्योंकि इस पार्टी के पास गोवा में कोई चेहरा नहीं है. बीजेपी दिल्ली की अपेक्षा गोवा में अच्छा काम कर रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा समेत पांच राज्यों में 2022 में चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी गोवा समेत सभी राज्यों में जीत का दावा कर रही हैं. पंजाब छोड़ दे तो बीजेपी के नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर उनके पार्टी की सरकार बनेगी.