मनोहर पर्रिकर के 'हाउ इज द जोश?' पर कांग्रेस का तंज, कहा- पहले होश में आने दो, फिर उन्हें पता चलेगा जोश कहां है
गोवा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि मनोहर पर्रिकर और भारतीय जनता पार्टी को पहले होश में आने दो, बाद में उन्हें पता चलेगा की जोश कहां है.
गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) पर कांग्रेस (Congress) ने निशाना साधा है. दरअसल, पणजी (Panaji) में रविवार को मांडवी नदी पर बने तीसरे पुल के उद्घाटन के दौरान मनोहर पर्रिकर ने हाल में रिलीज फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लोकप्रिय डायलॉग से अपने भाषण की शुरुआत की थी और जनसभा से कहा था, 'हाउ इज द जोश?' इसी पर गोवा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर (Girish Chodankar) ने कहा कि मनोहर पर्रिकर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पहले होश में आने दो, बाद में उन्हें पता चलेगा की जोश कहां है. गिरीश चोडनकर ने कहा कि उनको मालूम नहीं है कि गोवा में क्या हो रहा है. उनके विधानसभा क्षेत्र में पीने को पानी नहीं है, जॉब्स नहीं हैं, असेंबली नहीं चल रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य में हर कोई सो रहा है. मंत्री सो रहे हैं और इस वजह से प्रशासन चरमरा गया है. उन्होंने कहा कि आपको लोगों में जोश कैसे दिखाई देगा? जोश लाने के लिए केवल पुल का उद्घाटन करना ही काफी नहीं है. सरकार को पहले होश में आना चाहिए. राज्य सरकार को पहले जमीनी हकीकत को देखने की आवश्यकता है. यह भी पढ़ें- एनसीसी रैली में पीएम मोदी बोले- हम छेड़ते नहीं हैं और अगर किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं
गौरतलब है कि कैंसर की बीमारी का पता चलने के बाद पर्रिकर साल 2018 से अब तक दिल्ली, मुंबई और अमेरिका में अपना इलाज करा चुके हैं. बीते 14 दिसंबर को वे दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद से गोवा के अपने घर में आराम कर रहे हैं, लेकिन वो गोवा के मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं.