पणजी: देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए (CAA) के खिलाफ सड़कों पर लोग उतरे हुए हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग आंदोलन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के नेता भी मैदान में उतर गए हैं, जो लोगों को बीच जाकर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर लोगों के बीच फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) का एक बयान आया है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि, गोवा की जनता इस कानून के फैसले का समर्थन कर रही है. लेकिन कांग्रेस और विपक्ष के कुछ लोग हैं जो भ्रम फैला रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी शासित अन्य राज्यों की सरकारों ने भी नागरिकता संशोधन क़ानून का समर्थन कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ इसी तरफ से विपक्ष पर आरोप लगाया है कि इस कानून को लेकर देश की कुछ अन्य पार्टियां अपने फायदे के लिए लोगों को गुमराह कर रही है. जबकि इस कानून में लोगों के नागरिकता छिनने नहीं बल्कि देने को लेकर प्रावधान हैं. इसके बाद भी लोगों को गुमराह किया जा रहा है. यह भी पढ़े: CAA Protest: दिल्ली कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा-सीएए के विरुद्ध प्रस्ताव पास करेंगे
Goa Chief Minister Pramod Sawant: The people of Goa are with the Central govt, in support of the #CitizenshipAmendmentAct. Some people, especially Congress & other opposition parties are trying to misguide people. There is nothing objectionable in the Act. pic.twitter.com/nvUUsIqbOx
— ANI (@ANI) February 3, 2020
बीजेपी शासित प्रदेश जहां इस सीएए का समर्थन कर रहे हैं. वहीं जो प्रदेश बीजेपी शासित नहीं है उन राज्यों में इस कानून को लागू नहीं करने को लेकर प्रस्ताव पेश किये जा रहे हैं. सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पेश करने वाले प्रदेश में अब तक केरल, पंजाब, राजस्थान, और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.