गोवा: सीएम मनोहर पर्रिकर को मिली अस्पताल से छुट्टी, अपने आवास के लिए हुए रवाना
मनोहर पर्रिकर (Photo Credits: Facebook)

पणजी:  कैंसर (Cancer) से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (CM Manohar Parrikar) को रविवार को 'जांच व परीक्षण' के लिए अस्पताल में भर्ती होने के एक घंटे बाद छुट्टी मिल गई. राज्य सरकार द्वारा संचालित गोवा मेडिकल कॉलेज के एक अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, "कुछ मेडिकल जांचों के बाद मुख्यमंत्री को छुट्टी दे दी गई. रिपोर्ट के आने का इंतजार है. वह अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं."

पर्रिकर को फरवरी 2018 में एडवांस्ड पैन्क्रिएटिक (अग्नाशय) कैंसर होने का पता चला. आंतरिक रक्तस्त्राव की समस्या के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज में पिछले महीने वह करीब सप्ताह भर भर्ती रहे. बता दें कि मनोहर पर्रिकर अग्नाशय नाम के कैंसर से जूझ रहे हैं. इस बीमारी का वे पिछले साल फरवरी से अपना इलाज करा रहे हैं. वो इलाज के लिए कुछ वक्त अमेरिका में भी रहे.

यह भी पढ़ें: सीएम मनोहर पर्रिकर ने एयर स्ट्राइक के लिए वायुसेना को दी बधाई, गोवा मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिलने के बाद किया यह ट्वीट

उनका मुंबई और दिल्ली के एम्स में भी इलाज चला. एम्स से छुट्टी के बाद वो अपने निजी आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पर्रिकर एम्स से छुट्टी मिलने के बाद 14 अक्टूबर को गोवा लौट आए थे और तब से अपने घर पर हैं यहीं से वे सरकारी काम-काम को देख रहें है. पर्रिकर इसके पहले 16 दिसंबर को करीब दो महीने में पहली बार गोवा में एक पूल का निरीक्षण करते हुए सार्वजनिक तौर पर नजर आए थे.