VIDEO: सीएम योगी से बोली बच्ची- देश को आप जैसा प्रधानमंत्री चाहिए, हंसते हुए मुख्यमंत्री ने दिया दिलचस्प जवाब

लखनऊ में शनिवार को आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिलचस्प और भावुक पल साझा किया. इस आयोजन में बच्चों को किताबें और चॉकलेट वितरित करने के दौरान एक बच्ची ने योगी से कहा, "आप जैसा पीएम देश को मिलना चाहिए." यह सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कराए और फिर तुरंत जवाब दिया, "देश को प्रधानमंत्री मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए, मुझ जैसा नहीं." हालांकि, बच्ची ने प्रधानमंत्री की जगह मुख्यमंत्री शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन योगी का यह जवाब सबको चौंका गया और उन्होंने हंसी के साथ माहौल को हल्का कर दिया.

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ पाठ्यक्रम की किताबें ही नहीं, बल्कि रचनात्मक किताबें भी मिलनी चाहिए. इससे बच्चों के भीतर नए विचार और भावनाओं का विकास होगा. उन्होंने कहा, "वैदिक काल की शिक्षा व्यवस्था और पठन-पाठन बहुत सुंदर था, हमें उससे प्रेरणा लेनी चाहिए."

गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ, और मुख्यमंत्री ने इस दौरान यूपी की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक (EV) बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही आकांक्षा हाट का भी शुभारंभ किया गया. यह महोत्सव 17 नवंबर तक चलेगा और इसमें 1,000 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें 200 से अधिक प्रकाशक भी शामिल होंगे. यह महोत्सव पूरी तरह से टिकट फ्री है, जिससे सभी लोग इसका हिस्सा बन सकते हैं और विभिन्न प्रकार की किताबों से लाभ उठा सकते हैं.