गिरिराज सिंह ने दी सफाई, कहा- नीतीश कुमार बिहार में NDA की तरफ से हैं मुख्यमंत्री, लेकिन इन बातों से होती है तकलीफ
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के एनडीए के तौर पर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर छिड़े विवाद पर सफाई पेश की है. गिरिराज सिंह ने एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि बिहार एनडीए पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एनडीए के तौर पर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर छिड़े विवाद पर सफाई पेश की है. गिरिराज सिंह ने एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि बिहार एनडीए (NDA) पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है. अभी बिहार (Bihar) में तीन महीने पहले हमने मोदी जी के चेहरे पर 40 में से 39 सीटें जीतें. अभी नीतीश जी बिहार में एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री हैं. बिहार के लोगों को कभी कभी देश हित के मुद्दे धारा 370, तीन तलाक, एनआरसी (NRC) पर भिन्न राय से तकलीफ होती है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले बीजेपी के विधान परिषद सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान (Sanjay Paswan) ने यह कहकर बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी थी कि तीन कार्यकाल तक हम (भगवा दल) नीतीश कुमार के लिए खड़े रहे. अब समय आ गया है कि वह बदले में बीजेपी को एक मौका दें. इसके बाद बिहार के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) नीतीश कुमार के समर्थन में सामने आए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कप्तान हैं और 2020 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में भी वही कप्तान बने रहेंगे. ऐसे भी जब कप्तान हर मैच में चौका और छक्का जड़ रहा हो और विरोधियों की पारी से हार हो रही हो तो किसी भी तरह के बदलाव का सवाल ही कहां उठता है? यह भी पढ़ें- बिहार: RSS की जांच मामले पर BJP कार्यकर्ता ने ट्वीट कर कहा- गठबंधन तोड़े पार्टी, गिरिराज सिंह ने किया रिट्वीट तो JDU ने दिया ये जवाब.
देखें वीडियो-
हालांकि, सुशील मोदी के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा था कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. अभी बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय नहीं किया है. बीजेपी की बैठक में इस पर फैसला होगा. गिरिराज सिंह ने भी सीपी ठाकुर के इस बयान का समर्थन किया था.