GHMC Election Results 2020: हैदराबाद निगम चुनाव के रुझान में बड़ा उलटफेर, TRS निकली सबसे आगे- BJP दूसरे AIMIM तीसरे नंबर पर
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Civic Elections) के वोटो की काउंटीग जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी जहां बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी. वहीं, अब रुझान में पासा पलट गया है. अब जो ताजा रुझान सामने आ रहे हैं. उसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) दूसरे नंबर पर खिसक गई है. जबकि सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) का जादू चल गया है. ताजा रुझान के मुताबिक टीआरएस सबसे आगे है. जबकि एआईएमआईएम (AIMIM) अब भी तीसरे नंबर पर है. जो रुझान सामने आए हैं. उसके मुताबिक टीआरएस 62 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 43 और एआईएमआईएम 26 सीटों पर आगे चल रही है.
GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Civic Elections) के वोटो की काउंटीग जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी जहां बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी. वहीं, अब रुझान में पासा पलट गया है. अब जो ताजा रुझान सामने आ रहे हैं. उसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) दूसरे नंबर पर खिसक गई है. जबकि सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) का जादू चल गया है. ताजा रुझान के मुताबिक टीआरएस सबसे आगे है. जबकि एआईएमआईएम (AIMIM) अब भी तीसरे नंबर पर है. जो रुझान सामने आए हैं. उसके मुताबिक टीआरएस 62 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 43 और एआईएमआईएम 26 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुवाती रुझान में बीजेपी और अब टीआरएस आगे. इस उलटफेर से मामला बेहद रोमांचक हो गया है. फिलहाल अभी तक ये रुझान हैं. किस दल को कितनी सीटें मिली. वह मतगणना के पूरा होने पर ही पता चल पायेगा. चूंकि चुनावों में पेपर बैलट का उपयोग हुआ, इसलिए मतगणना की प्रक्रिया धीमी है और परिणाम देर शाम ज्ञात होने की संभावना है. हैदराबाद निकाय चुनाव में कुल 74.67 लाख मतदाताओं में से, 46.55 प्रतिशत ने 149 डिविजनों में वोट डाले थे. जिसमें 1,925 पोस्टल बैलट थे. Karnataka Bandh: कर्नाटक में 5 दिसंबर को कन्नड़ संगठनों ने बुलाया बंद, ऑटो-टैक्सी यूनियन भी शामिल, आम जनता की बढ़ेगी मुश्किलें.
हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. इस बार के चुनाव में अगर बीजेपी दूसरे नंबर पर भी आती है. तो यह उनके लिए फिर भी एक बड़ी सफलता होगी. क्योंकि पिछली बार के निकाय चुनाव में बीजेपी को महज 4 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. जबकि 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति(TRS) ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था. वहीं, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं.