गाजियाबाद लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान  की तारीख और चुनाव परिणाम
गाजियाबाद में है कांटे की टक्कर ( फाइल फोटो )

लोकसभा चुनाव 2019 का समय अब बेहद करीब है. इसी के साथ राजनीतिक गलियारों की गहमागहमी बढ़ गई है. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को है. इसी दिन गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होगा. साल 2008 में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र अस्तित्‍व में आया. इससे पहले यह हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था. साल 2009 में इस सीट के लिए पहली बार वोटिंग हुई और बीजेपी ने परचम लहराया था. दूसरी बार भी साल 2014 में बीजेपी ने यहां अपना परचम लहराया और अपने विरोधियों को करारी शिकस्त दी. इस बार बीजेपी का मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस से है.

इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने वीके सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने यहां से डॉली शर्मा को मैदान से उतारा है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने यहां से सुरेश बंसल को टिकट दिया है. इस बार सपा-बसपा का एक साथ आना चुनावी समीकरण पर असर डाल सकता है. ऐसे में जीत के लिए संघर्ष इस बार जबरदस्त होगा.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: क्या मेरठ में जीत की हैट्रिक लगाएगी BJP? जानें इस सीट की कुछ रोचक बातें

2014 लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को मिले कितने वोट

भारतीय जनता पार्टी: जनरल वीके सिंह, कुल वोट 758,482, 56.5% मिले

कांग्रेस: राज बब्बर, कुल वोट 191,222, 14.2% मिले

बहुजन समाज पार्टी: मुकुल उपाध्याय, कुल वोट 173,085, 12.9% मिले

गाजियाबाद में 5 विधानसभा सीटें

गाजियाबाद लोकसभा में अभी भी पांच विधानसभाएं हैं. जिनमें गाजियाबाद, साहिबाबाद, मुरादनगर, धौलाना और लोनी हैं. साल 2017 में यहां से एक सीट पर बसपा और अन्य चार पर बीजेपी का परचम लहराया.

गाजियाबाद सीट का समीकरण

गाजियाबाद प्रदेश की वोटरों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी मानी जाती है. साल 2014 में यहां पर करीब 23 लाख से अधिक वोटर थे. जिनमें महिलाओं की संख्या 10 लाख और 13 लाख पुरुष मतदाता थे. वहीं अगर मतदान की बात करें तो इस चुनाव में कुल 56 फीसदी वोट पड़ें. लेकिन हैरान करने वाली बात है यह कि नोटा में 6 हजार से ज्यादा वोट पड़े थे. वहीं गाजियाबाद की आबादी में 25 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. जिनका वोट तख्ता पलट ने का माद्दा रखता है.

गौरतलब हो कि देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग (EC) ने भी आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सियासी पारा अपने चरम पर है. ऐसे में चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन कोई कोरकसर बाकी नहीं रख रही है. इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.